राम लाल री राम राम जी,

Thursday, September 9, 2010

हिन्दी में नोट यूं कूटे जा रहे हैं आजकल.

ई-मेल से मिलने वाले फ्राडियों के संदेश आजतक तो अंग्रेज़ी में आते थे. आज यह पहली बार है कि मुझे किसी ने हिन्दी में बताया कि मैं करोड़पति हो गया हूं. विश्वास न हो तो नीचे दिया मेल देखिये. इससे एक बात तो तय है कि हिन्दी आज इतनी लोकप्रिय हो गई है कि विदेशों में बैठे अहिन्दीभाषी फ्राड लोग तक इसे नहीं नकार पा रहे और अब हिन्दी में बता रहे हैं कि भइय्ये आओ तुमने नोट ही नोट जीत मारे हैं :-). यह बात अलग है कि बेचारा अभी गूगल ट्रांसलिट्रेशन जैसे किसी अनुवाद साफ़्टवेयर से काम चला रहा है....with regards = साथ सादर...


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
-----Original Message-----
From: Info@Microsoft.co.uk
To: info@yahoo.com
Sent: Wed, Sep 8, 2010 3:55 am
Subject: Winning number...........YM09788.

आप है जीता 750,000.00GBP इस महीने में YAHOO MSN LOTTERY GAME दावा करने 

के लिए  संपर्क  Mr.James Cole लॉटरी घटना प्रबंधक

Email: mr.jamescole1988@hotmail.com

के साथ अपने नाम, मोबाइल नंबर ,व्यवसाय ,राष्ट्रीयता , देश और.

बिग बधाई हो! फिर एक बार.

साथ सादर,

 Mrs.Lisa White.

Saturday, September 4, 2010

डर गई बेचारी सायना नेहवाल..

बेचारी सायना नेहवाल यह सच बोल कर डर गई कि भारत में राष्ट्रमंडल खेलों की सुविधाएं व तैयारियां अंतर्राष्ट्रीय स्तर की नहीं हैं. इसीलिए उसने लौटती डाक से ही कह मारा कि "माफ़ करना, सब बहुत बढ़िया है". वहीं दूसरी ओर ढेर सारे टोपीबाज़ झूठ बोलते नहीं अघा रहे कि सब ठीक-ठाक ही नहीं है बल्कि दुनिया को शर्मसार कर देने के स्तर का भी है.

कोई बात नहीं सायना, मैं तुम्हारी दुविधा समझ सकता हूं. तुम अपना काम करो देश को तुम पर गर्व है.

About Me

My photo
रेडि‍यो टीवी से दुनि‍या का पता चलता रहता है. कभी कभी अख़बार मि‍ल जाता है तो वो भी पढ़ लेता हूं.