राम लाल री राम राम जी,

Showing posts with label सन्यासी. Show all posts
Showing posts with label सन्यासी. Show all posts

Sunday, March 14, 2010

बाबाओं की बन आई है आजकल

पिछले कुछ समय से कोई न कोई बाबा किसी न किसी कांड में फंसता चला आ रहा है. चाहे वह नकली बाबा का पर्दाफ़ाश हो या भगदड़ में मौतें या काला जादू हो या फिर आतंकियों से सांठ-गांठ.


इन सबके चलते एक बात तो तय है कि उन लाखों सच्चे सन्यासियों से भी लोगों का विश्वास उठने लगा है जो जीवन पर्यंत लोक व परलोक दोनों ही के उत्थान में लगे रहते आए हैं.


मीडिया को संयम से काम लेना चाहिये. पोनी-टेल वाले सेनसेशनलियों को बढ़ावा देने से पहले सोचना चाहिये कि क्या पांचों उंगलियां ही बराबर होती हैं ! विज्ञापन लेने के और भी हज़ार रास्ते हैं.
0-------0

About Me

My photo
रेडि‍यो टीवी से दुनि‍या का पता चलता रहता है. कभी कभी अख़बार मि‍ल जाता है तो वो भी पढ़ लेता हूं.