राम लाल री राम राम जी,

Monday, August 30, 2010

पाक आतंकवाद है क्रिकेट फ़िक्सिंग का कारण

यदि पाकिस्तान आतंकवाद को यूं पनाह न देता तो आज भी दूसरे देशों की टीमें क्रिकेट खेलने पाकिस्तान आया करतीं. जिसके चलते निश्चय ही क्रिकेट व इसके खिलाड़ियों को आर्थिक लाभ मिलता रहता.

लेकिन इसके अभाव में आज, पाकिस्तानी खिलाड़ी जब कभी भी कोई इक्का-दुक्का मैच खेलने बाहर जाते हैं तो उनका एक ही उद्देश्य होता है कि कैसे ज़्यादा से ज़्यादा पैसा कमाया जाए... मैच फ़िक्सिंग सबसे आसान रास्ता है.
                                                                  0000000000000

Saturday, August 28, 2010

रहमान की दुकान का फीका पकवान.

राष्ट्रमंडल खेलों के लिए बनाया रहमान का गाना इतने घटिया दर्ज़े का है कि हैरानी हो रही है कि क्या यही वो आदमी है जिसने आस्कर जीता है ! लग रहा था कि इतनी कंट्रोवर्सी के बाद शायद कम से कम एक हिट गाना तो शायद कुछ तसल्ली देगा... फिर भी शुभकामनाएं.

Sunday, August 15, 2010

अब लालकि़लेबाज़ी बंद कर ही दो.

15 अगस्त को लाल क़िले से प्रधान मंत्री के भाषण के समय जो लोग वहां होते हैं वे हैं:-  सरकार के लोग और सरकारी  कर्मचारी, विदेशी राजनयिक व स्कूलों के बच्चे. इनमें से कोई भी अपनी मर्ज़ी से खुशी-खुशी सुबह साढ़े 6 बजे लाल क़िले नहीं पहुंचा होता.

अब आज, जब आम आदमी किसी प्रधानमंत्री का भाषण सुनने अपने आप जाता ही नहीं तो क्यों ये जंबूरी चालू रखी जा रही है. सबसे बड़ी बात, इससे वोट भी नहीं मिलते.

आख़िर कौन कहेगा कि राजा नंगा है.
0000000000

About Me

My photo
रेडि‍यो टीवी से दुनि‍या का पता चलता रहता है. कभी कभी अख़बार मि‍ल जाता है तो वो भी पढ़ लेता हूं.