राम लाल री राम राम जी,

Sunday, May 2, 2010

अफ़ग़ानिस्तान के लिए क्रिकेट बहुत ज़रूरी है

आदिकाल से ही विभिन्न जनजातियों में बंटे चले आ रहे अफ़ग़ानिस्तान को एक राष्ट्र के रूप में बांध सकने के लिए आज केवल क्रिकेट ही सक्षम दिखता है. यहां राजनीति व जनजातियों की अपनी-अपनी सीमाएं रही हैं जिनके चलते अफ़ग़ानिस्तान कभी भी लड़ाकू क़ौम से ऊपर उठ कर एक समग्र समाज के रूप में नहीं उभर सका है.

जनजातीय खेलों के अतिरिक्त फुटबाल अफ़ग़ानिस्तान का अन्य लोकप्रिय खेल है किन्तु कड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा के चलते इस खेल में कोई बहुत बड़ी उपलब्धि पाना इसके लिए कठिन रहा है . क्रिकेट में यदि अफ़ग़ानिस्तान अच्छा प्रदर्शन करता है तो यह खेल इस राष्ट्र को एक सू़त्र में बांधने में एक महत्वपूर्ण कड़ी सिद्ध हो सकता है.
0----------0

2 comments:

  1. मेरे भाई आदिकाल से नहीं नौवीं सताब्दी के बाद क्योंकि उससे पहले अफगानीसथान को उपगमनास्थान के नाम से जाना जाता था जो कि आखण्ड भारत का हिस्सा था लेकिन इस्लाम के आगमन ने इस समृध क्षेत्र को तबाह करके रख दिया

    ReplyDelete
  2. सुनील जी,
    मेरा अभिप्राय इस क्षेत्र की सामाजिक पृष्ठभूमि से है न कि इसके नामकरण से.
    ancient tribal system
    Afghanistan's ancient tribal system

    ReplyDelete

About Me

My photo
रेडि‍यो टीवी से दुनि‍या का पता चलता रहता है. कभी कभी अख़बार मि‍ल जाता है तो वो भी पढ़ लेता हूं.