जनजातीय खेलों के अतिरिक्त फुटबाल अफ़ग़ानिस्तान का अन्य लोकप्रिय खेल है किन्तु कड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा के चलते इस खेल में कोई बहुत बड़ी उपलब्धि पाना इसके लिए कठिन रहा है . क्रिकेट में यदि अफ़ग़ानिस्तान अच्छा प्रदर्शन करता है तो यह खेल इस राष्ट्र को एक सू़त्र में बांधने में एक महत्वपूर्ण कड़ी सिद्ध हो सकता है.
0----------0
मेरे भाई आदिकाल से नहीं नौवीं सताब्दी के बाद क्योंकि उससे पहले अफगानीसथान को उपगमनास्थान के नाम से जाना जाता था जो कि आखण्ड भारत का हिस्सा था लेकिन इस्लाम के आगमन ने इस समृध क्षेत्र को तबाह करके रख दिया
ReplyDeleteसुनील जी,
ReplyDeleteमेरा अभिप्राय इस क्षेत्र की सामाजिक पृष्ठभूमि से है न कि इसके नामकरण से.
ancient tribal system
Afghanistan's ancient tribal system